Tuesday, 27 February 2018

Sad love Hindi

मुझ से बदनसीब कौन होगा …
मेरी कंधे पे सिर रख कर वो रोया भी तो किसी और के लिए ..!

उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !

ऐसा नहीं है कि दुःख बढ़ गए है बल्कि सच्चाई यह है कि
लोगों में सहनशीलता कम हो गयी है।

 उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !

 तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका,
और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।

मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां,
मुझे रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं

इतना याद न आया करो,
कि रात भर सो न सकें।
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग।

अश्क बहकर भी कम नहीं होते,
कम से कम मेरी आँखें तो अमीर हैं।

मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ? मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं !

किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर,
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ,
कि रब के इरादे समझ सके !

दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है !

 मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।

कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ ।
उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”।

मेरी किस्मत में तो कुछ यूँ लिखा है,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया….

बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं, यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं…!

जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें क्या हैं ?
सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर मुस्कान।

रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है जब इंसान ग़लतफहमी में पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है !

लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !

अब ज्यादा मछलियाँ चाहियें तो पानी में तो उतरना ही पड़ेगा !

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो ।
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुजे पाने की  अब तुजे भुलाने की.

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है, रोज़ ये दिल बेक़रार होता है, काश तुम ये समझ सकते की, चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..

खाएं हैं लाखों धोखे..एक और सह लेंगे..❤ ♡ तू ले जा अपनी डोली..हम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे..

शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह, तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे.

बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में, एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता..

दिल "चाहे " Left मे हो, लेकिन उसकी Feelings हमेशा "Right" होती हैं...

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो, बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता..

वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह.. फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना.?

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है बस जिक्र करने का हक नही रहा !!

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी , हज़ारों अपने हैं मगर, याद तुम ही आते हो..

कितना नादान है ये दिल❤, कैसे समझाऊँ की, जिसे तू खोना नही चाहता हैं, वो तेरा होना नही चाहता है।

जो लोग एक तरफा प्यार करते है अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है ! नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी, फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है !!

छे कोई सारो वकील नज़र मां, नोटिस आपवी छे! जे लोकोने दिल मां जग्या आपी हती तेओ हवे गेरकायदेसर दबाण करे छे

एक सन्नाटा दबे पाँव गया हो जैसै, दिल से इक ख़ौफ सा गुज़रा है बिछड़ जाने का..

सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,  रहम तो आता होगा?

ज़रा तो शर्म करती तू मुहब्ब्त चुप चुप के और नफरत सरे आम..

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने Message तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी ..!

इश्क की सजा मिली मुझे ज़ख्म लगा कुछ ऐसे दिल पर, अगर छिपाता तो जिगर जाता, और सुनाता तो बिखर जाता..

हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,  जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते.

ज्यादा कुछ नहीं बदला उसके और मेरे बीच में पहले नफरत नहीं थी अब मोहब्बत नहीं हैं ।

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे..!! फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया..!!😒 😒 😒 😒…

अपनी जवानी‬ 👦 में और ‪रखा‬ ही क्या है‬, ☝कुछ तस्वीरें‬ 🖼 ‪‎यार‬ 👩 की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की‬ ।।

जिस्म‬ 😌 पर ‪‎जो निशान‬ ☝ हैं ना ‪‎जनाब‬, 👦वो ‪बचपन के‬ ☝ हैं बाद के‬ 😌 तो ‪सारे दिल‬ ❤ ‪‎पर है‬ ।। 😌

बारिश‬ के ‪बाद‬ तार पर ‪टंगी‬ ‪आख़री‬ ‪‎बूंद‬ से पूछना, क्या‬ होता है ‪‎अकेलापन‬

लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे मोत अछी है, मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं ।

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ …. कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत

अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती. ❤

अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है.. जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है… हँसते है तो सिर्फ दोस्तों को हसाने के लिए … वरना इन आँखों में में पानी ही पानी है…

आँसू आ जाते हैँ आखोँ मेँ रोने से पहले… खुआब टूट जाते हैँ पूरे होने से पहले….प्यार गुनाह है यह तो समझ गए… काश कोई रोक लेता यह गुनाह होने से पहले।

बहुत खूबसूरत निशानी एक रखी है मेरे पास तुम्हारी,,, मेरी किताब मैं बनाया दिल मेरा , और उसपर चलाया हुआ तीर तुम्हारा...

उसे मेरे जनाजे की दावत मत देना ये मेरे मोहब्बत की तोहीन हो गी ऐ दोस्तो क्या वह पैदल सफर करे... ओर हम चार कंधो पर सफर करे.

दर्द काफी है बेखुदी के लिए, मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए, कौन मरता है किसी के लिए, हम तो ज़िंदा है आपके लिए…

मिलना इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था; वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था; हम उसको देखने क लिए तरसते रहे; जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था।

मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं.. किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में…

बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में ।

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी, तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे, काश मैंने भी पूछ लिया होता ।

तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं

कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर,बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे..

मैंने भी दिल के दरवाजे पर चिपका दी है एक चेतावनी, फ़ना होने का दम रखना तभी भीतर कदम रखना।

तुमको छुपा रखा हे इन पलकों मे,पर इनको ये बताना नहीं आया,सोते हुए भीग जाती हे पलके मेरी,पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया...

ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं!

तु तो Online होने पर भी मैसेज का Reply नहीँ करती पगली, और हम हैँ कि ✔ मैसेज डेलीवेरेड देख के खुश हो लेते है...

मुझको ढुँढ लेता है रोज किसी बहाने से, दर्द वाकिफ हो गया हैँ मेरे हर ठिकाने से…

बहुत अज़ीब होती है ये यादें भी मोहब्बत की..जिन पलों में हम रोए थे,उन्हें याद करके हमें हसीं आती है…और जिन पलों में हसें थे ..उन्हें याद करके रोना आता है॥

ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे से,जब पर निकल आते हैं तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं.

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ !! मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं !!

तुम ख़ुद उलझ जाओगे मुझे ग़म देने की चाहत मे, मुझमे हौंसला बहुत है मुस्कुराकर निकल जाऊँगा...

निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया, भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का…

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद हैं ।

तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.

बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं, पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं, ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर, जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं

वक़्त नूर को बेनूर बना देता है! छोटे से जख्म को नासूर बना देता है! कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है!

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है, उन्हें केसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है…वर्ना जीना मुझे भी आता है.

काश ये इश्क भी चुनावों की तरह होता… हारने के बाद विपक्ष में बैठकर कम से कम दिल खोलकर बहस तो कर लेते…

अगर “बेवफाओं” की अलग ही दुनिया होती तो मेरी वाली वहाँ की “रानी” होती..!!

ना उजाड़ ए ख़ुदा किसी के आशियाने को….बहुत वक़्त लगता है एक छोटा सा घर बनाने को…

हमारी किस्मत तो आसमान पे चमकते सितारों की तरह है… लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे टूटने का इंतजार करते है…

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते! गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते! उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ! हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!

प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देखो… वो मेरी ही बाँहों में सो गए… किसी और के … लिए रोते रोते…

तकिये क़े नीचे दबा क़े रखे हैँ तुम्हारे ख़याल..एक तेरा अक्स, एक तेरा इश्क़ ,ढेरोँ सवाल और तेरा इंतज़ार ……..

दो आँखो में…दो ही आँसू….एक तेरे लिए, एक तेरी खातिर..!!😢💔

चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं …तू जी ले मेरे ‪बगैर‬ मुझे ‪जीना‬ ही नहीं..💔💔

खामोशी के भी अपने अल्फाज़ होते हैं … अगर तुम समझ जाते तो आज मेरे करीब होते।

जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है… रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है…..

औकात‬ नही ❌ थी इस दुनिया 🌎 में किसी 👩की जो हमारी ‪कीमत‬ 💰 लगा सके…लेकिन प्यार ❤ में पड गया आखिर और ‪मुफ़्त‬ में खुद बिक गया

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

अब इश्क ☝ भी करो तो ‎ज़ात पूछकर करना, ☝ यारो ‎मज़हबी झगड़ो में ‎मोहब्बत हार ☝ जाती है…

जो 👆 कभी मेरा “Password”📱 था, ^_^ आज उसके 👉 👸 पास मेरे लिए कोई “Word” नहीं है…

खुश तो वो रहते हैं जो ” जिस्मों ” से मोहब्बत करते है, क्यूंकि, ” रूह ” से मोहब्बत करने वालों को अक्सर ” तड़पते ” ही देखा है…

Monday, 26 February 2018

Miss u $hayari

1 तुम जो चले गए,
साथ में अपनी यादों को भी ले जाते !!

2 रोज रोज ना सही,
कभी कभी तो वो शख्स मुझे याद करता होगा !!

3 आज फिर वो याद आया,
और मैं सब कुछ भूल गयी !!

4 मेरी याद क़यामत जैसी है,
देखना एक न एक दिन आएगी जरुर !!

5 ‎सावन‬ कैसी दे गया यादों की सौगात,
बादल बरसा दो घड़ी, नैना सारी रात !!

6 हम तो दर्द लेकर भी याद करते है,
और लोग दर्द देकर भी भूल जाते है !!

7 करते नहीं याद हमें जो भूलकर भी,
यादों में उनकी हमने जमाना भुला दिया !!

8 कितने दिन गुजर गये और तुमने याद तक ना किया,
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी छुट्टीयां होती है !!

9 केवल एक तमन्ना रखता हूँ मैं अपने दिल में,
प्यार से मुझे याद करो चाहे मुद्दतों न बात करो !!

10 हजारों कोशिश की खुद को #busy रखने की,
पर वो शख्स ऐसा है की याद आ ही जाता है !!

11 सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है,
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है !!

12 अब किससे रूठे हम और किसको मनाये,
बैठे उन यादों को मन ही मन दोहराए !!

13 क्या रोग दे गई है ये नए मौसम की बारिश,
फिर याद आ रहे है मुझे भूल जाने वाले !!

14 हर शाम को मेरी मुश्किलें बढ़ ही जाती है,
ना जाने कौन तेरी यादों को मेरे घर का पता दे देता है !!

15 अपने दिल पर आज पत्थर रखकर,
तेरी यादों को दफ़न कर रही हूँ मैं !!

16 ना जाने लोग खुद चले जाने के बाद,
अपनी यादों को क्यूँ छोड़ जाते है !!

17 सुना है उनको हमारा चहेरा भी याद नहीं है,
जिनकी यादों की गोद में सर रखकर आज भी सोते है हम !!

18 रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें मेरी,
रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम !!

19 सारा दिन तो बाँध कर रखती हूँ मैं इन आँसुओ को,
बस रात को ही आजाद हो जाते है तेरी यादों के साथ !!

20 अब भी चले आते है ख्यालों में वो,
रोज लगती है हाजिरी उस गैर हाजिर की !!

21 आज एक ज़माने बाद उनको हमारी याद आयी,
दिल खुश तो हुआ लेकिन फिर भी आँखें भर आयी !!

22 भूलना तो बहोत चाहा मगर यादें तो यादें है,
कभी हम हार जाते है तो कभी ये जीत जाती है !!

23 बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सबकुछ लेकर गुजर जाता है !!

24 जब प्यारा इतना मौसम होता है,
तो अपने प्यार की याद आ ही जाती है !!

25 तेरी याद बड़ी बहानेबाज़ है,
हर बहाने से चली आती है !!

26 जितनी शिद्दत से तेरी याद आती है मुझे,
उतनी ही शिद्दत से मैं रो देती हूँ !!

27 आज फिर मुमकिन नहीं की मैं सो जाऊँ,
यादें फिर बहुत आ रही है नींदे उड़ाने वाली !!

28 यादों में थोड़े कमजोर जरुर हो गये है,
लेकिन ताल्लुक दिल से नहीं टूटेगा याद रखना !!

29 ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इनकार किया,
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादों से बार बार किया !!

30 कुछ तो कर मेरा इलाज ऐ हकीम-ए-मोहब्बत,
हर रात वो याद आती है और मुझसे सोया नहीं जाता !!

31 ए खुदा उससे मिला दे या फिर दिल से भुला दे,
बहोत तकलीफ देता है उसका हर पल याद आना !!

32 हवाएँ बहुत तेज है आज की रात यहाँ,
लेकिन सुनो तुम्हारी याद से ज्यादा तेज नहीं !!

33 भटके है तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ,
तेरी नज़र के सामने खोये कहाँ कहाँ !!

34 दस्तक दे के मेरे दिल में जो चला गया है,
वो आज भी कहीं रहेता है मेरे यादों के घर में !!

35 कैसे लडू मुकदमा खुद से उसकी यादों का,
ये दिल भी वकील उसका ये जान भी गवाह उसकी !!

36 खामोशियाँ उदासियों से नहीं,
बल्कि यादों की वजह से हुआ करती है !!

37 तेरी याद भी बिलकुल मेरे #Perfume की तरह है,
जब भी आती है जिन्दगी महक जाती है !!

38 कौन शरमा रहा है आज यूँ हमें फ़ुर्सत में याद कर के,
हिचकियाँ आना तो चाह रही है पर हिच-किचा रही है

39 ए सुन ये तेरी याद है या है राग मल्हार,
जब भी आती है बरसा जाती है मेरी आँखो को !!

40 कभी तुम्हरी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है,
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है !!

41 दिल आबाद कहाँ रह पायेगा उसकी याद भुला देने से,
कमरा वीरान हो जाता है सिर्फ एक तस्वीर हटा देने से !!

42 दिल आबाद कहाँ रह पायेगा उसकी याद भुला देने से,
कमरा वीरान हो जाता है सिर्फ एक तस्वीर हटा देने से !!

43 जब भी तन्हाई से घबरा कर सिमट जाते है,
हम तेरी याद के दामन से लिपट जाते है !!

44 तुम्हारी याद आ आ कर मुझे नश्तर चुभौती है,
वरना दिल के सारे जख्म इतने दिन में भर गए होते !!

45 जिसकी यादों में उमर गुजरी है,
उसको लम्हों में क्या भुलायेंगे !!

46 कभी कभी पुरानी यादें ताजा होने पर,
दम घुटने लगता है !!

47 याददाश्त का कमज़ोर होना बुरी बात नहीं है जनाब,
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है !!

48 दबे पाँव आती रही यादें सब तुम्हारी,
एक बार भी यादों के संग तू नहीं आयी !!

49 तेरी यादों के नशे का आदि हो गया है दिल,
तुझे याद ना करूँ तो धडकने से मना कर देता है दिल !!

50 तुम मुझे याद आ रहे हो जाना,
और बेहद याद आ रहे हो !!

51 जब तेरी यादों को कोई ठिकाना नहीं मिलता,
तब मेरे दिल में चली आती है मुझे गुमराह करने !!

52 ये गर्मी और ये धुप मुझे क्या मालूम,
मैं तो डूब गइ हूँ उस बेवफा की याद में !!

53 लो आँखें खुलते ही तुम्हें याद कर लिया,
अब इससे ज्यादा तो याद नहीं कर सकते !!

54 याद वो नहीं जो अकेले में आये,
याद वो है जो महेफिल में आये और अकेला कर जाए !!

55 पहले तुम और अब ये यादें तुम्हारी,
आखिर दुश्मनी क्या है मुझसे तुम्हारी !!

56 जब आँसूं दर्द बहाते है,
कुछ लोग बहोत याद आते है !!

57 जलने वाले की दूआ से ही सारी बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते !!

58 पल पल मेरी जान जाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही !!

59 तकलीफ़ तो होती है,
जब किसीकी याद हद से ज्यादा आती है !!

60 दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है,
शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है !!

61 मुझे इश्क के उस मुकाम पे ला के छोड़ दिया उसने,
जहाँ जिन्दगी तो मिट सकती है पर उसकी यादें नहीं !!

62 समझा दो तुम अपनी यादों को जरा,
वक्त बेवक्त तंग करती है मुझे कर्जदार की तरह !!

63 कभी टुटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता,
गुफ्तगू किसीसे भी हो याद तुम ही रहते हो !!

64 हर रात सो जाता हूँ तुझे भूल जाने का इरादा लेकर,
मगर मेरी सुबह का आगाज़ मुमकिन ही नहीं तेरी याद के बगैर !!

65 बड़े परहेज़ वाले हो गए हो साहेब,
हमे याद करना भी अब गुनाह समझते हो !!

66 दिल तू भी तो एक मजदूर ही है,
जो यादों की गुलामी से कभी आजाद न हो पाया !!

67 सुलग रही है अगरबत्तियां सी मुझ में,
उसकी याद ने मुझे महका भी दिया और जला भी दिया !!

68 तू तो मेरी जान है ना पगली,
फिर क्यूँ तेरी यादें मेरी जान ले रही है !!

69 जी रहे है हम कई रातों की नींदे आँखों में लेकर,
क्या करुं तेरी यादें मुझे सोने की इज़ाज़त ही नहीं देती !!

70 मेरे बिस्तर की सलवटें चीख चीखकर कह रही है,
की कोई बे-इन्तहाई याद में जागा है रात भर !!

71 आज फिर से खयालात आने लगे है,
तुझे याद कर मुस्कुराने लगे है !!

72 क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम ?
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो ?

73 तू ही बता किस कोने में छुपाऊं यादें तेरी,
बरसात बहार भी है और भीतर भी है !!

74 सिने से लगा के सुनो वो धड़कन,
जो हर पल तुम्हे याद करती है !!

75 सिलसिला वो आज भी जारी है उसी तरह,
तेरी याद मेरी नींद पर भारी है उसी तरह !!

76 सुबह सुबह चले आते हो आँख खुलते ही खयालों में,
लगता है बेरोजगार हो तुम भी मेरे दिल की तरह !!

77 तुम मुझे याद नहीं आते,
तुम मुझे याद हो गए हो !!

78 हिचकियाँ तो यही बताती है,
बिछड़ के हमसे तू भी ज़िंदा है !!

79 कोई मजबूत सी जंजीर भेज दो,
उसकी यादें पागल हो गई है आज !!

80 तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की !!

81 यूँ ही गुज़र जाते है मीठे लम्हे मुसाफिरों की तरह,
और यादें वहीं खडी रह जाती है रूके रास्तों की तरह !!

82 सोचता हूँ की दूर चला जाऊ उसके शहर से,
पर क्या करू उसकी यादें पीछा नहीं छोडती !!

83 ईतना संभाल के तो लोग हीरे जवाहरात भी नहीं रखते,
जितनी की हमने तेरी यादें संभाल के रखी है !!

84 नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले !!

85 किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चिराग को,
की रोशन भी रहे और हथेली भी ना जले !!

86 आया ही था ख़याल की आँख छलक पड़ी,
आँसूं किसीकी याद के कितने करीब होते है !!

87 ख़ुश हूँ आज उनकी यादों को याद करके,
ऐ खुदा उन्हें भी ख़ुश रखना जिन्हें कभी मेरी ख़ुशी प्यारी थी !!

88 बस जीने ही तो नहीं देगी ना,
और क्या कर लेंगी तेरी यादें !!

89 दो गज से जरा ज्यादा जगह देना कब्र में मुझे,
की किसीकी याद में करवट बदले बिना मुझे नींद नहीं आती !!

90 कितने फ़िजूल है ना हम भी,
देख तुझे याद तक नहीं आते !!

91 वो हमको याद करके रो रहे थे,
बड़ी मुद्दत बात कोई खुश खबरी मिली है !!

92 तेरी कुछ यादें है जो मुजे जीने नहीं देती,
और बस तेरी यादें ही है जो मेरे जीने का सहारा है !!

93 तेरे अलावा मुझे सिर्फ नींद से ही प्यार था,
तेरी याद के साथ रहने से अब वो भी बेवफा हो गई है !!

94 तेरी यादों के सुरज से उजाला है यहाँ,
वरना मेरे दिल में अंधेरों के सिवा कुछ भी नहीं !!

95 लो जी हो गया हिचकियों का सिलसिला फिर शुरू,
लगता है आज रात भी सनम आप हमें सोने नहीं दोगे !!

96 एक लम्हा याद करने की किम्मत हो अगर एक पैसा,
तो सुनो तुम अरबों के कर्जदार हो मेरे !!

97 सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!

98 जरा ढीली कर अपनी यादों की गिरफ्त,
कहीं ऐसा ना हो की घुट घुट कर मर जाऊं मैं !!

99 हर रात को तुम इतना याद आते हो की हम भूल गए है,
ये रातें ख्वाबों के लिए होती है या तुम्हारी यादों के लिए !!

Love Status Hindi 2 Line

1 उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती , बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.

2 मौत आई तो क्या मैं मर जाऊँगा? मैं तो इक दरिया हूँ, जो समंदर में मिल जाऊँगा.

3 नाकामियों ने और भी सरकश बना दिया, इतने हुए जलील, की खुददार हो गए...

4 उसको रुखसत तो किया था, मुझे मालून न था. सारा घर ले गया, छोड़ के जाने वाला.....

5 सर पर चढ़कर बोल रहे हैं, पौधे जैसे लोग, पेड़ बने खामोश खड़े हैं, कैसे-कैसे लोग.....

6 जो चीज़ उन्होंने ख़त में लिखी थी, नहीं मिली. ख़त हमको मिल गया है, तस्सली नहीं मिली.....

7 अकेले बैठोगे, तो मसले जकड लेंगे., ज़रा सा वक़्त सही , दोस्तों के नाम करो.....

8 ज़िन्दगी के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे , अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो....

9 मैंने उसका हाथ थमा था राह दिखने को, अब ज़माने को दर्द हुआ तो मैं क्या करूँ ?

10 किसी को मकां मिला,किसी के हिस्से में दुकां आई, मैं घर में सबसे छोटा था,मेरे हिस्से में माँ आई.....

11 मुझको थकने नहीं देता , ये ज़रुरत का पहाड़.मेरे बच्चे मुझे बूढा होने नहीं देते......

12 मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया .....

13 गम बिछड़ने का नहीं करते खानाबदोश , वो तो वीराने बसाने का हुनर जानते हैं.......

14 प्यार अपनों का मिटा देता है ,इंसान का वजूद , जिंदा रहना है तो गैरों की नज़र में रहिये.......

15 प्यार,,,,प्यार भी कभी पूरा होता है?इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है.

16 ठहरी है तो इक चेहरे पे ठहरी रही है बरसों,भटकी है तो फिर आँख भटकती ही रही है.......

17 उलझा दिया दीमक ने ये कैसे शरारत की कागज तो नहीं चाटा ,तहरीर मिटा दी है

18 मार ही डाले जो बेमौत, ये दुनिया वाले हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं

19 मार ही डाले जो बेमौत, ये दुनिया वाले हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं

20 कही से सुना था उसने, की जीवन काँटों भरा होता है,तब से सदा वो दूसरों के जीवन में कांटे बोता है.....

21 दिल के फफोले जल उठे , सीने के दाग से, इस घर को आग लग गयी, घर के चिराग से.....

22 कौन कहता ही की छेद आसमां में हो नहीं सकता, इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.......

23 मेहरबान होकर बुला लो मुझे जिस वक़्त, मैं गया वक़्त नहीं की फिर आ भी ना सकूँ.....

24 रस्ते को भी दे दोष , आँखें भी कर लाल,
चप्पल में जो कील है , पहले उसे निकाल.....

25 कोई इसके साथ है , कोई उसके साथ है ,
देखना ये चाहिए , मैदान किसके हाथ है.....

26 काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते.....

27 मंज़ूर नहीं किसी को ख़ाक में मिलना,
आंसू भी लरज़ता हुआ आँख से गिरता है.....

28 मंज़ूर नहीं किसी को ख़ाक में मिलना,
आंसू भी लरज़ता हुआ आँख से गिरता है.....

29 दुश्मनी का सफ़र एक कदम दो कदम, तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जाएंगे.....

30 नन्हे बच्चों ने छू लिया चाँद को,
बूढ़े बाबा कहानी ही सुनाते रह गए.....

31 जाती है धूप उजले परों को समेट के,
ज़ख्मों को अब गिनूंगा मैं बिस्तर पे लेट के.....

32 कांच की गुडिया ताक में कब तक सजाये रखेंगे,
आज नहीं तो कल टूटेगा, जिसका नाम खिलौना है.....

33 दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद है,
देखना है , फेंकता है मुझ पर पहला तीर कौन......

34 मैंने कहा कभी सपनो में भी शक्ल ना मुझको दिखाई, उसने कहा, मुझ बिन भला तुझको नींद ही कैसे आई?

35 मुझ में तुझ में फर्क नहीं,मुझ में तुझ में फर्क है ये ,
तू दुनिया पर हँसता है,दुनिया मुझ पर हंसती है.....

36 ना समझने की ये बातें हैं, ना समझाने की,
ज़िन्दगी उचटी हुयी नींद है दीवाने की......

37 दिल मुझे तितली का टूटा हुआ पर लगता है,
अब तेरा नाम भी लिखते हुए डर लगता है.....

38 ज़िन्दगी से जो भी मिले , सीने से लगा लो,
गम को सिक्के की तरह उछाला नहीं करते......

39 साहिल से सकूँ से किसे इनकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है.....

40 मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए, वो समझाते-सम्झाते खुद ही रो दिए.....

41 जनम मरण का साथ था जिनका, उन्हें भी हमसे बैर,
वापिस ले चल अब तो हमे, हो गयी जग की सैर....

42 अपने ही साए में था, मैं शायद छुपा हुआ, जब खुद ही हट गया, तो कही रास्ता मिला.....

43 ना समझने की ये बातें हैं, ना समझाने की,
ज़िन्दगी उचटती हुयी नींद है दीवाने की....

44 आज आगोश में था और कोई ,
देर तक हम तुझे न भुला सके .....

46 अचानक चौंक उठा हूँ , जिस दम पड़ी है आँख ,
आये तुम आज भूली हुयी याद की तरह......

47 जिंदगी में खूब कमाया , क्या हीरे क्या मोती ,
क्या करूँ मगर कफ़न में जेबें नहीं होती......

48 जवानी जाती रही और हमें पता भी ना चला ,
उसी को ढूंढ रहे हैं , कमर झुकाए हुए,,,,

49 वो अपने आप को बेहतर शुमार करता है , अजीब शख्स है , अपना ही शिकार करता है....

50 अँधेरा कब्र का इतने में ही खुश है , की जलता है कोई ऊपर दिया तो...

51 सफ़र में मुश्किलें आयें, तो जुर्रत और बढती है ,
कोई जब रास्ता रोके , तो हिम्मत और बढती है....

52 हादसों की ज़द में हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें , जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें ??

53 वो झूद भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एइत्बार ना करता तो क्या क्या करता

54 मैं भी उसे खोने का हुनर सीख न पाया
उसको भी मुझे छौड के जाना नहीं आता

55 सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का मैं इक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता

56 इस जहां में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग , रुख हवा का देख कर अक्सर बदल जाते हैं लोग

57 उजाले में शमा जलाने से क्या फायदा, वक्त गुजरने के बाद पछताने से क्यां फायदा

58 दिल में अरमान बहुत हैं सजाऊँ कैसे,
तेरी याद बहुत आये ,भुलाऊँ कैसे

59 तेरा मिलना लाख खुशी की बात सही पर तुझसे मिलके ,उदास रहते हैं

60 खत पे खत हमने भेजे पर जवाब आता नहीं
कौन सी ऐसी खता हुयी मुझ को याद आता नहीं

61 उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये

62 हमने इक शाम चराग़ों से सजा रक्खी है
शर्त लोगों ने हवाओं से लगा रक्खी है

63 दोस्तों ने हर कदम पे रुसवा किया
तब से मुझे दुश्मनों की दुश्मनी अच्छी लगी

64 आईना टूट भी जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन दिल न टूटे ये बिकते नहीं बाजारों में

65 'परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में,
हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में।'

67 टूटी टूटी सी हर एक आस लगे ,
ज़िन्दगी अब मुझे राम का वनवास लगे .....

68 क्या पता था, दोस्त ऐसे भी दगा दे जाएगा ,
अपने दुश्मन को मेरे घर का पता दे जाएगा.....

69 मार ही डाले जो बेमौत ये दुनिया वाले
हम जो जिंदा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं

70 अरमां तमाम उम्र के सीने में दफ़न हैं....
हम चलते फिरते लोग मजारों से कम नहीं.....

71 कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये...!!!

72 जानता हु तुम सो गई हो, मुझे पढ़ते हुए ,,
मगर में रातभर जागूँगा, तुम्हे लिखते हुए ।

73 कुछ खास जादू नही है मेरे पास,
बस बातें दिल से करता हूँ..!!!!

74 दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हे ,, बस निभाने का दम होना चाहीए ।

75 जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा..
पर कभी तुम से कुछ नही चाहा..!!

76 अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों...
तो कभी ख़ुद को आज़माईये, नतीजे बेहतर होंगें...!!!...

77 उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते ,,
जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही ll

78 हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके ll

79 आवारगी छोड़ दी तो लोग भूल जायेंगे ,, आवारापन ही सही, कुछ तो पेहचान हे !!

80 मजबूरियां ओढ़ के निकालता हूँ घर से ,, वर्ना शौक तो अब भी है बारिशों में भीगने का ll

81  रिश्ते कभी अपने आप नही टूटते अहंकार , अज्ञान और रवैये उन्हें तोड़ देते हे ।।

82 ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे..ll

83 चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन ,
रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं ।

84 मिले तो हज़ारों लोग थे ज़िन्दगी में पर,
वह सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था..!!

85 ~सँभाल कर रखिए, जरा अपने दिल को जनाब . . . .
~ये टूटते ही नहीँ, चोरी भी बहुत होते है . . . .

86 जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो नज़र उस पे ही पड़ती हैl

87 मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,,
पर तुम सी ‪‎मोहब्बत‬ हम खुद से भी न कर पाये..!!

88 ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे ,,
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं ll

89 बेशक , Ishq‬ बड़ी कुत्ती-कमीनी चीज हे पर ,
सही इंसान से हो जाय तो, जिंदगी संवर जाती हे ।।

90 दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर...,,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी .

Dosti Shayari Hindi

1 रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी हैहमने..कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा.

2 सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !

3 लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

4 दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!

5  हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।

6 शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।

7 सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!

8 कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.

9 कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !

10 जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|

11 आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे| खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.

12 बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

13 दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

14 दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।

15 एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!

16 तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती हे , ‘ क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !

17 दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!

18 प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

19 एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.

20 जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.

21 ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!

22 यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ।

23 बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है।

24 दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

25 बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

26 झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।

27 फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !

28 बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!

29 सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !

30 मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.

31 व्यवसाय पर आधारित दोस्ती , दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.

32 एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

33 किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है.

34 सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.

35 मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.

36 मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं. मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ. बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर.

37 दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा.

38 मित्रता करने में धीमे रहिये , पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये !!

39 मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी.

40 वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं मायने रखते हैं.

41 मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है.

42 दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा.

43 एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था.

44 एक सच्चा दोस्त , उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है ,आसानी से जोखिम उठता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रहता है.

45 बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे.

46 मित्रता अनावश्यक है, दर्शन और कला की तरह……इसके जीवन का कोई महत्त्व नहीं है; बल्कि ये उन चीजों में है जो जीवन को महत्त्व देता है.

47 लेकिन दोस्ती कीमती है, केवल मुश्किल में नहीं , बल्कि जीवन के सुखद क्षणों में भी, और धन्यवाद है उस उदार व्यवस्था को कि जीवन का बड़ा हिस्सा सुखद होता है.

48 मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर परमेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उसे दोस्त को संजोंता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता.

49 दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

50 मैं ऐसा दोस्त नहीं चाहता जो जब मैं बदलूं तब वो बदले और जब मैं सर हिलाऊं तो वो सर हिलाए; मेरी परछाईं ये काम कहीं बेहतर कर सकती है.

51 सच्चे दोस्त सामने से छुरा भोंकते हैं.

52 शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?

53 पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं.

54 कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.

55 अपने काम, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये.

56 पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.

57 यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है.

58 मित्रता और पैसा: तेल और पानी.

59 सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.

60 जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें ,तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.

61 मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है.

62 प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

63 जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!

64 दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

65 रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी,लम्बी हो जाएगी,अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें|

66 दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई!मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

67 दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!

Sunday, 25 February 2018

Romantic Shayari Hindi

1 वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी , फिर क्यों उसे चाँद और मुझे आवारा कहते हैं लोग

2 जी करता है मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ .इतने मासूम खरीददार से क्या लेन – देन करना .

3 लबों से लब मिल गए लबों से लब सिल गए ,सवाल गुम, जवाब गुम, बडी हसीन रात थी .

4 हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का, कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।

5 इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी .वरना हर हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते.

6 नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं,जो रूह में उतरो, तो कोई बात बने.

7 ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम ,कि मुझे जीने के लिए सांसो की नही तेरी जरुरत है .

8 हक़ से दे तो “नफरत” भी सर आंखों पर ,खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं ।

9 खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.

10 मेरे बारे में इतना मत सोचना , दिल में आता हूँ , समझ में नही ।

11 “काश तुम मेरे होते?” साँस थम जाती गर ये लफ्ज तेरे होते.

12 वो मुझे नफ़रत करें या प्यार करें, मैं तो एक दीवाना हूँ.

13 दूर बैठ रहोगे, पास न आओगे कभी,ऐसे रूठोगे तो जान ले जाओगे कभी.

14 थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बातें तो किया करो ,चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है.

15 बात इतनी सी थी ,कि तुम अच्छे लगते थे. अब बात इतनी बढ़ गई,कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता.

16 वो मेरे दिल से बाहर निकलने का रास्ता न ढुंढ सके ,दावा करते थे जो मेरी रग-रग से वाकीफ होने का.

17 कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो.

18 कभी तो हिसाब करो हमारा भी ,इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में.

19 दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी ।

20 कुछ तुम्हारी निगाह काफिर थी,कुछ मुझे भी खराब होना था।

21 तेरी सूरत को जब से देखा है मेरी आँखों पे लोग मरते हैं.

22 तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है !!

23 तू Reply नही दे रही इसका मतलब ये नही की attitude है तेरे में, तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे.

24 जिसकी सजा सिर्फ तुम हो ,मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है .

25 तेरी आँखों से दो घूंट शराब क्या पी ली ,दिल को चढ़ गया इश्क का जहर .

26 ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे.

27 इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने, एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो .

28 कहाँ से लाएँ अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत,दिल, दिमाग, नजर सब कुछ तो तेरी कैद में हैं।

29 अजीब रंग में गुजरी है जिंदगी अपनी.दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे.

30 धड़कनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,अभी तो पलकें ही झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.

31 खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।

32 कैसे हो जाऊँ मैं तुम से जुदा, धडकन के बग़ैर कोई जिन्दा रह सकता है भला.

33 तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है.

34 इतनी मिन्नतों के बाद रुबरू हुए हो,समझ नही आता तुम्हे देखूँ या तुम मे खो जाऊँ .

35 ये नजर नजर की बात है कि किसे क्या तलाश है ,तू हँसने को बेताब है , मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है.

36 मेरी बात सुन ‪पगली‬‬ अकेले ‪हम‬‬ ही शामिल नही है इस ‪जुर्म‬‬ में, जब नजरे‬‬ मिली थी तो ‪मुस्कराई तू‬‬ भी थी.

37 हमने तो उस शहर में भी किया है इंतज़ार तेरा,जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज़ न था....!

38 उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए ,...अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे .

39 नजर में डूबके न आ सके किनारे पे,अजी हम मर गये थे आपके इशारे पे.

40 वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!

41 न जवाब न कोई सवाल रहता है ......मुझे सिर्फ तेरा ख़याल रहता है.

42 दिल मे छूपा रखी है मोहब्बत काले धन की तरह, खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.

43 पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे , बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता.

44 बदले नहीं जज्बात मेरे वक़्त के साथ तुझे बेपनाह प्यार करने की ख्वाइश आज भी है.

45 मेरा होकर भी गैर की जागीर लगता है,दिल भी साला मसला-ऐ-कश्मीर लगता है.

46 तमाम शर्तों पे जो मिले, वो किस काम की बेशर्त जो मिले, उसी मोहब्बत पे दिल हारूँ.

47 न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर .तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

48 कुछ नहीं है ख़ास इन दिनों,तुम जो नहीं हो पास इन दिनों...

49 अब उठती नहीं हैं आँखें, किसी और की तरफ ...पाबन्द कर गयीं हैं शायद, किसी की नज़रें मुझे.

50 आ मिलकर दुआ करे हमारे प्यार के लिए.... एक हाथ तेरा और एक हाथ मेरा हो.

51 कहने देती नही कुछ मूह से मोहब्बत तेरी,लब पर रह जाती हे आ के शिकायत तेरी.

52 वो सामने है मेरे , और मुझ से जुदा भी है. वो गुनहगार है मेरा और खुदा भी है.

53 मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है ।

54 मेरी ही तसवीर बनानी थी मुझे ,पर उसमे न जाने क्युं सभी रंग तुम्हारे निकलें.

55 तुमको आता है प्यार पर गुस्सा ,मुझे तो गुस्से पर प्यार आया है .

56 दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना !

57 हो न हो कुछ तो खास बात है तुझमें,वरना यू रगों मै हर कोई बहता नहीं।

58 हाथ पकड ले पगली अभी तेरा हो सकता हूँ, भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.

59 मेरी़ ना रात कटती है , ना ज़िन्दगी वो पगली मेरे वक़्त को इतना धीमा कर गयी.

60 दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती, ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है .

61 शुक्र है कि ये दिल सिर्फ़ धड़कता है,अगर बोलता तो कयामत आ जाती.

62 मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी.

63 यूँ तो हर बात सहने का जिगर है ,बस एक तेरा नाम है जो मुझे कमजोर कर देता है .

64 वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.

65 काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,बात करना न सही , देखना तो नसीब होता.

66 मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए ,तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।

67 आज वो जुदा इसलिये है, शायद किसीने मेरे प्यार का अंजाम सोच रखा था.

68 ना होना बेमुरव्वत, ना दिखाना बेरुखी,बस सादगी से कहना के ‘बोझ बन गये हो तुम’.

69 संगमरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को ,बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा बना दिया .

70 मेरी नासमझी की भी हद ना पूछिए दोस्तों, उन्हें खोकर हम फिर उन जैसा ही ढूढ रहे हैं.

71 मत कर इतना गुरुर खुद पर... हमने चाहना छोड़ दिया. तो लोग पूछना भी छोड़ देंगे.

72 आज सड़क पर निकले तो तेरी याद आ गईतूने भी इस सिग्नल की तरह रंग बदला था.

Saturday, 24 February 2018

Shayari With imogi

1 पता नहीं क्यों.....
.
.
आज तुम्हारे बारे में ही क्यों सोच रही हूँ....!!‘‘

 2 वही पुरानी ख्वाहिश
फिर वही पुरानी ज़िद....
चाहिए एक छोटा सा पल
और साथ सिर्फ तुम😘💕.......

3 इंतजार- जहर ...नजरअंदाजी- कहर ...

इश्क को यूं ही कातिल नही कहते ...

4 🌹हमारे शहर मै फूलो कि कोई दूकान नही

बस एक शख्स के मुस्कुराने से काम चलता है🌹

5 #सुनो_babu👫
😑#तेरी😔 #यादें🙋‍♂ #मुझे✌ #ऐसे🏃 #घेर👬 #लेती हैं 😂#अक्सर,⛁
#जैसे😍 #बस🚍#स्टॉप🚧#पर 🙈💓#अकेली😎🤘 #सवारी 😁#को 😍#तीन 😭#रिक्शे.😝

6 तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन ले...
बरबाद कर दिया है तेरे दो ✌दिन के प्यार 💞ने...

7 एक ही #दिन में पढ़ लोगे #क्या मुझे,...😢

मैंने #ख़ुद को लिखने में कई #साल लगायें हैं.!

8 #तेरी_आँखों 👩 में इश्क 😘 भी है और #मौहबब्त भी है, 😍
तभी ☝ तो #हम 👦 कभी महकते भी 😉 हैं और #कभी_बहकते भी है ।। 😍😎

9 #आसमान 🌌 तक जाना 🚶‍♂ हैं #मुझे 🙋‍♂

जहाँ ☝ से #बाबू 😊 अक्सर #देखा 👀 करूँगा मैं 😇 #तुझे

😍😇 

10 तेरी👩 कातिल नज़रों👀 से जो टकराया होगा,,,,

मुझे नहीं☝ लगता😌 वो अब तक घर🏠 पहुँच🚶पाया होगा😍....❗❗


11 कितना अजीब है न
 तुम हर जगह हो कर भी

कहीं नहीं हो💕.....

12 मौत के डर से ज़्यादा जुदाई का
डर होने लगे तो,

उसे इश्क़ कहते हैं...
💞✍

13 कहो तो कल📅 के अख़बार📰 में छपवा✍ दे,,,,

तुम👩 प्यार❤ ही नहीं☝ लाजवाब😌 भी बहुत हो😍....❗❗

14 कब तक ऐसे ही व्हाट्सअप📱 पर सुबह⛅ का सुविचार✍ भेजती रहोगी😕😐,,,,

कभी तो good morning babu😘 कहने का मौक़ा भी दे दो यार😍....❗❗


15 💔 ɮʀɛǟkʊք तो  ɢʄ 💏  ɮʄ का होता हे🙍🏻‍♂  քǟɢʟɨ👰🏻
°°° ओर •••
👸🏻  tʊ tօ  Mɛʀɨ   աɨʄɛ,  mɛʀɨ  ʟɨʄɛ🚸  ɦʏ___ तुमसे___कैसे__  ɮʀɛǟkʊք😇 होगा?


16 इश्क की राह में ------ साथ चले थे ------- दोनों ।
हम तो बरबाद हुए ------- आप कहां तक पहुंचे ।।

17 👐करूँ तेरा ज़िक्र या
अहसासों में रहने दूँ।
करूँ तुझे महसूस या👐
👐धड़कन में बहने दूँ।
तुझे लफ्जों में करूँ बयां या “इबादत” में रहने दूँ।👐

18 *सुनकर 👂🏻तमाम ⛺रात 🌉मेरी 😳दास्तान 😞ऐ गम,😒,,,,!!!*
*वो👉 मेरे 😳होंठो 💋पर होंठ 💋रख 👰🏻कर 😧बोली बहुत 😘बोलते ☺हो 👉तुम,,,,!!!*

19 तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है..

20 ❤अगर तुम्हारी नजरें कत्ल करने में माहिर हैं
तो हम भी मर मर कर जीने में उस्ताद हैं..❤

21 *💕साँसे है, धड़कने भी है... बस दिल तुम्हे दे बैठी हूँ...*
*अजीब से दोराहे पर हूँ... जिन्दा हूँ, पर तुम पर मर बैठी हूँ..!!*❤

22 #सुन__बाबूडी📣
जहाँ 😯से तेरा👰🏻 #मन करे वहां🔍 से मेरी 😎#ज़िन्दगी को पढ़ले🙇🏻‍♂
#पन्ना📖 चाहे कोई ☝🏽भी #खुले📖 नाम😍 तेरा ही होगा✍🏼

23 💞🎶🎻"तू सफर मेरा, है तू हि मेरी मंझील...
तेरे बिना गुजारा, ए दिल है मुश्किल"🎻🎶💞

24 ♒धड़कने ♥️मेरी बेचैन रहती है 🚶आजकल, क्यूंकि........💞
👉तेरे बारे मे सोंच सोंच 🙍कर  ये धड़कती कम और तड़पती🙇
ज्यादा है😘😘😘 ..

25 😍 इंतज़ार कर रहे हैं__ पगली  तेरा,👦
के एक दिन तुम मुझे👧 बाँहों 💏 में लेकर, मेरे दिल 💓👸🏼पर हाथ रखकर कहोगे...👄 पगले____
🎻‘हमको भी तुमसे प्यार हैं..‘😘👫

26 *जितना 😘 प्यार 😍 है आपसे 👩🏻 उस से ➣ और 🔝ज्यादा 🤗 पाने को 😉 जी चाहता है ✔ जाने वो कौन 🤔 सी खूबी है आप ☝🏻 में, की हर रिश्ता 💫आप 👩🏻 से बनाने 💝को जी 😘 चाहता है...*
*|•|🎀👭🎏|•|*


27 ⇉मुझे🙌 तुम👉👸#अच्छी◄ लगती होツ
✿दिल 💝की बडी ♡#सच्ची💑 लगती है..!!

28 ➥मैं🙌 तुम 👉👸से 💏➤#प्यार करता हु
✪क्या😞#तुम👉👸भी मुझसे  #प्यार♛ 💏करती हो..!!

29 इश्क़ हुआ है मुझे फ़रिश्ते से ....
उसे पाने के लिए मरना तो पडेगा ही .....

30 जिन्दगी में कुछ मिले या ना☝ मिले😐,,,,

बस चूल्हे🔥 पर गोल रोटी 🍥
बनाने वाली👩 जरूर देना भगवान😍....❗❗😄

31 #ɦǟքքʏ_ʍɨʂʂɨռɢ_ɖǟʏ 😩
♦ ओ #вαвυ 👰 #_मेने 🙋‍♂ खुद 😔 को #सम्भाला 🙍‍♂ हैं पर ☝
इन 👉 #आँखो 👀 का क्या ❓ करूँ जो सिर्फ 👉#तुझे 👰 देखने 👀 के  लिए खुली है 😔☹

32 🍃🍂कहो तो
कल के अखबार में छपवादें ..
💃,,😘

तुम प्यारे ही नही
लाजवाब भी बहुत हो ...
💃😍🍃🍂.!!!,,
🌼🌸🙏🙏🌸🌼

33 ❤"मोहोब्बत तो मोहोब्बत होती है,

ना मेरी ज्यादा है ना तेरी कम थी."❤

34 कुछ लोग👥 कहते है अब सच्चा😌 प्यार❤ नहीं☝ मिलता😊,,,,

उनके सब सवालों❓ का जवाब हो तुम👱‍♀ मेरी जान😘....❗❗

35 हम तुम्हें👱‍♀ किस्मत की लकीरों से भी चुरा लेते😍,,,,

बस तुमने एक☝ बार मेरे होने👫 का दावा तो किया होता😐😕....❗❗

36 #प्यार 💑 किस चिड़िया 🦅 का #नाम है, 🤔
#मेरे_दिल ❤ पे तो कभी #उडकर 😌 नही बैठी ।। 😏😏

37 जनाब की मोहब्बत का💕तरीका भी खुशनूमा है

गला दबाकर कहती है💕हमे बाँहो मे भर लो

38 सुनो जान📣📣📣📣
हमें ये दिल.💓 हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी 💓दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती😍

39 दोस्तों 👬
एक☝🏽 दो✌🏾 प्लेट🍽 पानी पूरी🍝 खाने 😋के बाद ⏩
पेट🙆🏻‍♂ भर🙁 जाता है लेकिन🤭 मन नही❌ भरता

40 #ɦǟքքʏ__ċօռʄɛֆֆɨօռ__ɖǟʏ😘
हर ✔#ग़म☹ हर 👐🏻#ख़ुशी ☺में🎶 तुजसे 👩🏼#जुड़ा 😘रेहता 🙈हु➰
अपने💑 #प्यार ❤का 🎻#एलान📢 में 🔛#ज़ाहिर ♻सब 👥से  👅करता 👍🏻हु😉
देता☝🏻 हु 💐#गवाही 🔥मे 🤴#रोज़ 🙌🏻#खुदा 👑के 🙇🏻दर💯 पर〽
के 🌀हाँ➿ में😇 प्यार 👫बस 🌹उसी 👉🏼#पगली 👩🏼से 🎸करता🎀 हु 💌

41 क्या फायदा ऐसे अनलिमिटेड फ्रि✨ कॉलिंग📞 का😐,,,,

जब कोई ठिक😌 से दस मिनट🕐 तक बात📞 करने वाली👸 भी न☝ हो....❗❗😕😒

42 क्या फायदा ऐसे अनलिमिटेड फ्रि✨ कॉलिंग📞 का😐,,,,

जब कोई ठिक😌 से दस मिनट🕐 तक बात📞 करने वाली👸 भी न☝ हो....❗❗😕😒

43 ❥ ➟ना ✗  ताज 👑 चाहीये, ना ✗  ताकत 💪🏻 चाहीये,
बस ➊ ➥ Selfie 📸 चाहीये, ★ और  तेरे 👫👈🏻 साथ चाहीये !!!

44 #उस_पगले 👦 को #जिद_हैं ☝ #मेरी_आँखों 👩 मे #उतरने_की, 😌#मुझे_डर 😰 हैं वो #कहीं_डूब 😉 ना_जाए ।। 😉

45 😍काश एक दिन ऐसा भी आये 😍
हम आपकी बाहों में समा जायें ---

सिर्फ़ हम हों 💑 आप हों --
और ये वक्त  ठहर जाये 💕💕💕

46 यह जो भी लौंडे तेरी ID में है 👉🏻👦🏻👱🏻👮🏻👷🏻
 #सब_Fake_है 😏

तेरा #original_आशिक_तो_बस_एक_है 😍


मैं💝

47 👈🏻खूबसूरती से😍धोका न😰खाइये
जनाब💝👈🏻...क्यूंकि 🎊तलवार🗡कितनी भी⚔
खूबसूरत क्यों😥न हो😍😘...मांगती तो🤑
खून ही❣ हे😓...!!!⚔

48 🎏बो ☝#पगली 👰बोली🗣 मेरी🙋 #Lípástìçk👄💄 का #çòløūr🎨 कैसा 😃लगा ❓#मैं🙋‍♂ बोला 🗣पगली👰 çóløūr🌈 का तो 😔मुझे पता 😇नहीं❌ पर ❓मैं 👱इसका #Tàsté😋 जरूर बता😘 सकता हूँ😍 पगली शर्मा☺ गयी🏃‍♀😋

49 शमशान  में जलता💕💕

          छोर कर मत जाना...😳

   वरना  रूह  कहेगी
   की रुक जा..🌠

   अभी 👤👈 तेरे यार का
     💟दिल  जलना बाकी है।।


50 वो ‪ ‎पगली‬ 👩 ‪ ‎जब‬ ☝ से ‪ ‎मिली_है‬ 👫 तब से ‪ ‎एक_ही‬ ☝ बात ‪ ‎बोलती‬ है, 😌
‪ ‎तु‬ 👦 ‪ ‎बहोत_आगे‬ ☝ ‪ ‎जाएगा‬ ।। 😎😎

51 🎏कितनी ✌🏻 अजीब😅 बात🗣 है😉 ना 👍🏻 कमीनी 😈
👉🏻मुझे 😊 इतना 🤘🏻 ıɠŋơr 💔 करती😢 है 😥और 😪
👉🏻जब 🤔 मैं 😊 उसको 👱🏻‍♀ नज़र 👀 ना 👎🏻 आऊ👣 तो
👉🏻मुझे 😍 इतना 🖖🏻 ढूँढती 🔎 भी है ...


52 ✪⇉लगा कर.  💏इश्क़ की  💋 बाज़ी,  👂सूना है ❤दिल दे 💞बैठी हो...😍😴🎗👈
💏 मोहब्बत 💘मार ✔डालेगी, अभी  👸👈 तुuम फूल😘 जैसी 卄0...😍🏅👈🔫!!!!

53 मौत से डर😨 लगने लगा है मुझे😐,,,,

क्योंकि☝ कोई हद से ज्यादा😌 चाहने😍 लगा है मुझे😍️❤️....❗❗

54 "मैं 👦🏻तुझमें👱🏻‍♀ और  तू 👱🏻‍♀मुझमैं 👦🏻 खो जा ।
""मैं 👦🏻  तेरा 👱🏻‍♀ और  तू 👱🏻‍♀ मेरी 👦🏻   होजा ।
"मैं फेरता  रहूं  तेरे बालों  मै  उंगलियां ।
""और  तू  मेरी  बाहों  💏मै  आकर सोजा😴 ।😘😘😘



55 कोई और परेशान 😒 करें तुम्हे 👸 तो उसके मुंह 🙂 पर लात 👣 मार देना..😈
और मैं जब नज़रे👀 मिलाऊँ 😍 तुमसे 👸 तो तुम प्रिया की तरह आंख 😉 मार देना...😉😍👿

56 💞सुनो ना
💞सुरज भी ढल रहा है
साँझ भी हो चली है 💞
💞अब तो मेरा इन्तजार
खत्म कर दो ना 💞


57 #गरीबी 👨🏾थी ☝🏻तो 👵🏻 #माँ के🙏🏻 आंचल 🧣में ही🛌🏻 सो जाते 😋थे #अमीरी 💵आ जाती है 💰तो👨‍👩‍👦‍👦 लोग 👵🏻माँ 👴🏻 #बाप ☝🏻को अलग 😞कर देते 😭है

58 100 जनम मैं ले लूं तेरे लिये
तू हर जनम मिलने का वादा कर...


59 गोपिया 👭 to  Aaj☝ bhi  पट_जाएँगी...😉
.
Lekin
👉"मुझे" Apni👈   रूठी 😐 huyi  राधा 👩 hi chahiye😍😘

60 कोई और परेशान😒 करें तुम्हे तो उसके मुंह पर लात👣 मार देना😈,,,,

और मैं जब नज़रे👀 मिलाऊँ😍 तुमसे👸 तो तुम प्रिया की तरह आंख मार देना🙈😄....❗❗

61 #उसने 👩 पूछा मेरे 💔 बिना कैसे रहते 😕 #हो_तुम 👨
#मैंने 🙂 रेत पर ☝ लाकर 👉 कुछ मछलियां 🐬 #रख_दी 😍

62 अगर तेरे👸 वादे सच्चे😌 होते,,,,

तो आज⛅ हमारे भी बच्चे👶 होते....❗❗🙈

😉😉

63 ʟօʋɛ__ʏօʊ_ʍօʍ_ɖǟɖ👪
  सारी🌍  दुनिया 👌🏻छोटी😟  पड जाती 😐है 👆🏻 लेकिन 👴🏻  पापा का 😘 प्यार 😍और
 मां 👵🏻का 😍 आंचल👌🏻 कभी  छोटा ✖नही 😘पडता

64 #इन_आँखों 👀 को जब तेरा दीदार 👩 हो जाता है, 😍
#दिन कोई 📅 भी हो लेकिन #त्यौहार हो जाता है ।। 😘👩


65 बहुत 💋 प्यार आता👩🏻 है उस पर जब वो 😢 रोते हुए  कहती हैं ।,,,,
 बहुत👋🏻  मारुंगी हा 🤔अगर मुझे 💔 छोड़कर गये तो.. 😍😘


66 आज उसने 👲 पूछा,
तुम्हे 👸 क्या  बनना है...☺
मेने  प्यार 😘 से कहा
मुझे सिर्फ  तुम्हारा 👉👲 बनना है

67 सदाबहार😌 है हमारे ये प्यार❤ की बातें💬,,

मेरा प्यार❤ किसी वेलेंटाइन वीक📅 का मोहताज नही😍❤️....❕❕

68 सदाबहार😌 है हमारे ये प्यार❤ की बातें💬,,

मेरा प्यार❤ किसी वेलेंटाइन वीक📅 का मोहताज नही😍❤️....❕❕

69 सदाबहार😌 है हमारे ये प्यार❤ की बातें💬,,

मेरा प्यार❤ किसी वेलेंटाइन वीक📅 का मोहताज नही😍❤️....❕❕

70 "💞 #पगली‬ तू कितना भी ना ना बोल ले,,💘😘💋😘💘
लेकिन तेरी #आँखों को देखकर पता चल जाता है,
कि तू सिर्फ #मेरी है और मेरी ही रहेगी 💞💘😘💋😘💘🌸...!!" 👈🌹


71 👉जब मैं #सो जाऊँ😴..😘
👉मेरी #आँखो👀 पे अपने #होंठ💋  रख देना💏
      👉  यकीं #आयेगा💖💫 कि.😘
  #पलको👀 तले भी #दिल 💖धडकता है💏

72 🎏शाम 🌃भी 😚खास 👌🏻है
🤘🏻वक्त  ⌛भी 😍खास✌🏻  है
👉🏻मुझको 😎एहसास 😌है 👱🏻‍♀तुझको👆🏻 एहसास  😻है 😘इससे 🤞🏻 ज्यादा 🙏🏻मुझे  ☺और  क्या ❓ चाहिए 💓
मैं 😊तेरे 👱🏻‍♀ पास 🤝 हू 👈🏻तू 💏मेरे 🙈पास 💞है


73 ʂųŋ_քѧɢʟı👰🏻
°°° धूप☀ मेँ खडे🚏 हो हम👫 दोनो 😘😘😘❣  ɑҽՏɑ🏖😍😍
 हमारा🎭  ժɾҽɑʍ हो💭•••
मै👦🏻 बन जावू  íϲҽ🍺 तेरा👧🏻 ओर
 तुही👸 तो मेरी  ϲɾҽɑʍ🍦हो 💑

74 *दुवा‬👏करो‬ वो‬ मुझको‬ 👩🏽मिल‬ ‪‎जाए‬👬यारो‬.. 
सुना‬☝है‬ दोस्तों‬ की‬👏‪‎दुआ‬ ‪‎में‬ फरिश्तों‬ की👂आवाज़‬ होती‬ है." ‪*


75 तेरे कानो 👂 में एक 👆 बात कहूँ 👄

आज मेरी 👁👁नज़र लगेगी तुझे 💑

💛 💜 💙 💚 ❤ 💜 💛 💚 ❤ 💜💕 


76 💖💖Spread Love💖💖
Spread Happiness 😇😇
Happy Valentines day all 😍😍

An #OmarLove
#OruAdaarLove

77 .❣तुम्हारी👱  तस्वीर बनाने से
 डरता हूँ...😊
.
कही तुम्हें  पेंसिल✏ की  नोक
न चुभ जाए😄

Luuv uuh pgli😘😍
Happy Valentines Day


Funny

1 आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है.

2 पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें, जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !!!

3 जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी, बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले … वही आज का महापुरुष है !!

4 जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले… वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है !!!

5 हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें, तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें ।

6 अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो!

7 तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन,निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!

8 आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है.. मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है !!!

9 हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर, हमे मालुम है तेरे वफा की डिगरी में तेरी 2-4 ‪#‎KT‬ है ..!!

10 हर एक बॉय की दिल की ख्वाइश होती है ?……..खुद कितने बड़े कमिने होंगे पर लड़की शरीफ ही चाहिए !!

11 अगर मंदिरों में ‪#‎freeWiFi‬ होता, तो में सबसे बड़ा धर्मिक होता !!

12  ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है !!

13 मरजाणी नै तो हद करदी, बोली आपां डेट पै जावांगे, pizzahut म्है जाके दोनुं गोलगप्पे खावांगें !!

14 देख बेबी Post मेरी अच्छी है... सोच मेरी सच्ची है... लेकिन अभी भी मै तुझे पसंद नही आया... तो SWEET_HEART तु अभी बच्ची है....!!

15 शुक्र हे Whattsapp हिंदी में नहीं है ...... वरना Last Seen . ... . अंतिम दर्शन कहलाता !!

16 नजर अंदाज मत करना…… ♡क्योंकि नजर हट्टी दुर्घटना घटी…… ;p

17 मै कितना भी #‎अच्छा‬ रहने की #‎कोशिश‬ करू.... फिर भी ‪#‎लडकिया‬ कहती हैं साला ‪#‎सुधरेगा‬ नही......!!

18 चाहे कितनी भी ‪#‎डाईटिंग‬ कर लों ‪#‎हसीनाओ‬ जब तक ‪#‎भावखाना‬ बंद नही करोगी ... #‎वजन‬ कम नही होगा !!

19 मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है !...... असली दर्द तो'Slow Internet' देता है !!

20 छोकरी बोली फोटो तो अच्छी लगा रखी है में बोला चान्स मत मार तेरे सेअच्छी पटा रखी है।।

21 कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैं कि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहि थी ।

22 #‎Attitude‬ होने से कुछ नही होता,,, #‎Smile‬ ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

23 मैरै वॉट्सएप पर एक बंदा इतनी सैड शायरी सैंड करता है कि अब तो मैं भी उसकी गर्लफ्रेंड को बहुत मिस करता हूं।

24 #‎valentine‬ तो बच्चै मनातै है, आपनी वाली तो #‎Direct‬ करवा चौथ मनेयैगी !!

25 देख भाई... ...प्यार में ‪#‎Trust‬ होना चाहिये, शक तो ‪#‎ACP‬ ‪#‎Pradyuman‬ भी करता है !!

26 चार बोटल ‪#‎पेपसी‬ ...कार मेरी ‪#‎टेक्सी‬..फोन मेरा ‪#‎गेलेक्सी‬..माल मेरा ‪#‎सेक्सी‬ ;)

27 ना चंपा ‪#‎ना‬ पारो ‪#‎आपना‬ तो एक ही ‪#‎ऊसूल‬ है हर लडकी पे ‪#‎लाईन‬ मारो...!

28 पत्नी भगवान के प्रसाद की तरह है, जिसमें चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाला जा सकता … बस श्रद्धा और मजबूरी के साथ चुपचाप खाते जाओ.

29 अगर आपको हर बात पर over- react करने की आदत है तो आपके अन्दर टीवी सीरियल का डायरेक्टर बनने की संभावनाएं छुपी हुई हैं.

30 अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सिर्फ एक बार उसे भूल जायें ” : )

31 अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सिर्फ एक बार उसे भूल जायें ” : )

32 प्यारे Radio Stations, क्या तुम्हे अहसास है कि दुनिया में तुम्हारे चुनिंदा 6 गानों से अधिक गाने हैं ?

33 एक अच्छी शादी यानी अंधी दुल्हन और बहरा पति :P

34 एक अच्छी शादी यानी अंधी दुल्हन और बहरा पति :P

35 पतियों को अपनी थकान तभी याद आती है, जब पत्नी कहती है, “बैठो मुझे तुमसे कुछ बातें करनी हैं”।

36 कंप्यूटर प्रोग्राम हमेशा वो करता है जो आप उससे कहते हैं, लेकिन शायद ही कभी वो करता है जो आप उससे चाहते हैं।

37 यदि लोग गलतियों से सबक लेते हैं, फिर भी दूसरी गर्लफ्रैंड क्यों बनाते हैं?

38 सभी हीरो नहीं बन सकते। हीरों के गुजरने पर तालियां बजाने के लिए भी तो कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है।

39 सुबह होने से पहले सबसे ज्यादा अंधेरा होता है। यदि आप अपने पड़ोसी का अखबार चुराना चाहते हैं तो यह ही सबसे बेहतर समय है।

40 अपना सैलरी चैक बैंक में जाकर डालना ही पड़ेगा। वो इतना छोटा है कि खुद नहीं चल सकता।

41 शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं, लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं।

42 मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।

43 मैं शर्त लगाता हूं कि मैं जुआ खेलना छोड़ दूंगा।

44 शराब को सलाम, जिंदगी की तमाम परेशानियों का कारण और निवारण यही है।

45 लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं।

46 तीसरे अम्पायर को उतनी जल्दी –जल्दी ही बदलना चाहिए जितना की बच्चों की लंगोट बदलते हैं और उसी वजह से !!!

47 शादी के बाद दूसरे की बीवी ज्यादा खूबसूरत लगती है.

48 जैसा कि मैंने पहले कहा था, मैं कभी अपनी बात नहीं दोहराता।

49 पति वो प्राणी हैं जो चप्पल झाड़कर भी यह दिखाता है कि उसने पूरे घर की सफाई की है।

50  मैं तब तक काम करने का नाटक करता रहूंगा जब तक वो मुझे सैलरी देने का नाटक करते रहेंगे।

51 वो कहते हैं शराब धीरे-धीरे जान लेती है। वैसे फर्क किसे पड़ता है, मरने की जल्दी भी किसे है।

52 शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।

53 वैधानिक चेतावनीः शराब पीने से आपको यह भ्रम हो सकता है कि आपकी पूर्व गर्लफ्रैंड आपके फोन का बेसब्री से इंतेजार कर रही है।

54 डिक्शनरी ऐसी एकमात्र जगह है जहां काम (work) से पहले कामयाबी (success) आती है।

55 तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो।

56 अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।

57 बीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, इक्कीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम..।

58 कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।

59 लड़की गैलरी से नहीं... Salary से पटती है..।

60 ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.

61 यदि आपको लगता है कि आपके माता-पिता, शिक्षक या बॉस का व्यवहार आपके प्रति बहुत ज्यादा सख्त और रूखा है तो शादी कर लीजिए और पत्नी को जिंदगी में आने दीजिए……… एक दिन आप इन सभी लोगों से प्यार करने लगेंगे।

62 जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”, इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।

63 भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो, क्योंकि – जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है और जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है।

64 जो पति अपनी बीवी से डरते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं, और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है!

65 खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी... तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी...!!!

66 शेर दिन में 20 घंटे सोता है। अगर मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल के राजा होते।

67 अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा पत्नी के लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिए... . . या तो कार नई है या फिर पत्नी !

68 यदि किसी आदमी से ये पूछा जाए कि वह लव मैरिज करना पसंद करेगा या अरेंज मैरिज…? तो ये कुछ वैसा ही है, जैसे किसी से ये पूछा जाए कि . . . आप ख़ुदकुशी करना पसंद करेंगे या क़त्ल होना…?

69 खुद को कर कंजूस इतना, की हर एसएमएस भेजने से पहले, सर्विस सेंटर वाले कॉल करके खुद पूछें - सर जी आर यू श्योर? भेजना है कि सेंडिंग फेल कर दूं.

70 खुद को कर कंजूस इतना, की हर एसएमएस भेजने से पहले, सर्विस सेंटर वाले कॉल करके खुद पूछें - सर जी आर यू श्योर? भेजना है कि सेंडिंग फेल कर दूं.

71 एक लड़का अचानक लड़कियों को देख कर शायर बन गया.. लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या..?? . . . लड़की बोली- हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या ?

72 पूरी बोतल न सही एक जाम तो हो जाए, मिलना न सही दुआ-सलाम तो हो जाए, जिनकी याद में हम बीमार होकर बैठे हैं, उन्हें बुखार न सही, सर्दी-जुकाम तो हो जाए !!

73 मेरी Girlfriend भी _I phone 7 जैसी है. . . .अभी तक Launch नहीं हुई lolzzzzzz

74 आज भी हमारे देश में 'तू प्यार है, किसी और का, तुझे चाहता कोई और है' . . गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जजबाती हो ही जाते हैं।

75 लड़की को बैंक की तरफ से कॉल आई । सेल्स वाला: हैलो मैडम, मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ, क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ? लड़की: जी नहीं, मेरे पास बॉयफ्रेंड है । sry grls lolzzz

76 पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी खरीदकर नहीं पीता … हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है – “पी ले, कुछ नहीं होगा !!!

77 अगर आपको हर बात पर over- react करने की आदत है तो आपके अन्दर टीवी सीरियल का डायरेक्टर बनने की संभावनाएं छुपी हुई हैं.